क्‍या हैं डायबिटीज के संकेत एवं लक्षण

क्‍या हैं डायबिटीज के संकेत एवं लक्षण

डॉक्‍टर अनूप मिश्रा 

टाईप 1 डायबिटीज के मरीजों में लक्षण

टाईप 1 डायबिटीज के मरीजों में लक्षण अचानक, विस्‍फोटक और गंभीर होते हैं। नीचे ऐसे कुछ लक्षण दिए गए हैं:

  • बहुत अधिक प्‍यास
  • लगातार पेशाब आना
  • मुंह सूखना
  • बिना कारण के बहुत वजन गिर जाना
  • भूख ज्‍यादा लगना
  • धुंधला दिखाई देना
  • पेट में दर्द और उल्‍टी
  • चक्‍कर, भ्रम और अचेत होना (मौत के खतरे वाली स्थिति जिसे केटोएसिडोसिस कहा जाता है)

टाईप 2 डायबिटीज के मरीजों में लक्षण

टाईप 2 डायबिटीज के मरीजों में भी केटोएसिडोसिस को छोड़कर ऊपर दिए गए सारे लक्षण होते हैं मगर इसमें ये लक्षण इतना अचानक और नाटकीय रूप से सामने नहीं आते जितना टाईप 1 के मरीजों में होते हैं।

नीचे दिए गए लक्षण सभी तरह के डायबिटीज मरीजों की विशिष्‍टता होते हैं:

  • थकान और लगातार क्‍लांति
  • कटने या घाव होने पर देर से ठीक होना
  • मुंह और निजी अंगों पर यीस्‍ट का संक्रमण
  • पैरों में सिहरन, सुन्‍नपन या सूजन 

टाईप 2 डायबिटीज के 50 फीसदी के करीब मरीजों में कोई भी लक्षण सामने नहीं आ सकता है। अधिकांश मामलों में डायबिटीज का पता खून की नियमित जांच से चलता है।

(डॉक्‍टर अनूप मिश्रा की किताब डायबिटीज विद डिलाइट से साभार)

डॉक्‍टर अनूप मिश्रा के अन्‍य आलेख 

डायबिटीज से पूर्ण छुटकारा अब संभव है

वजन कम करने से जुड़े कुछ भ्रम

डायबिटीज और आहार के बारे में सोशल मीडिया पर मची हड़बौंग से दूर रहें

डायबिटीज के मैनेजमेंट में मददगार बनते डिजिटल माध्‍यम और एप्‍स

इन खोजों से बदलेगी डायबिटीज के इलाज की दुनिया

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।